किसी भी सिम का लॉक कैसे तोड़े

किसी भी सिम का लॉक कैसे तोड़े

Sim Card Lock Kaise Tode - किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़ते हैं लिए आपको इसके बारे में पूरी तरह से बताते हैं जिस तरह से फोन को लॉक किया जाता है इस तरह से आप किसी भी सिम को लॉक कर सकते हैं जिन लोगों को Sim card Lock के बारे में जानकारी होती है वह लोग अपने सिम में भी Lock लगा लेते हैं।

सिम कार्ड लॉक भी आपके मोबाइल के सिक्योरिटी लॉक की तरह ही होता है और अब किसी भी सिम कार्ड को एक पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं। किसी भी सिम कार्ड को लॉक करने के लिए आपको उसे सिम का पीयूके कोड मांगा जाता है और एक बार puk code की सहायता से आप सिम को लॉक कर सकते हैं

इस पोस्ट मे हम Sim card Lock के बारे में बताएंगे ।


सिम कार्ड लॉक क्या होता है


जैसा कि आप Sim Card Lock के शब्द से ही पहचान चुके हैं कि Sim Lock कभी किसी भी फोन के सिक्योरिटी लॉक की तरह ही होता है और सिम की सुरक्षा के लिए सिम को लॉक कर दिया जाता है।

मान लो कि यदि आपका मोबाइल कभी खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो कोई भी आपकी सिम का गलत इस्तेमाल कर सकता है तो इसे बचाने के लिए आप सिम कार्ड का लोक रख सकते हैं और सिम कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए उसमे पासवर्ड लगा सकते हैं।

जब आप अपने सिम में पासवर्ड लगा देते हैं तो आपका सिम तब तक एक्टिव रहता है जब तक आपका फोन चालू रहता है यदि आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता है तो इसके बाद उसे मोबाइल को खोलने पर एक पासवर्ड मांगने लगता है जो कि आपका सिम लॉक का पासवर्ड होता है उसके बिना आपका मोबाइल नहीं खुलता है तो इस तरह से आपका सिम सुरक्षित रहता है।

Sim card Lock करने पर आपका जो पासवर्ड होता है वह आपका चार अंको का होता है और पासवर्ड खोलने के लिए इन्हीं चार अंकों को डालना पड़ता है यदि आप ही पासवर्ड 10 बार से ज्यादा डालते हैं तो आपका सिम हमेशा के लिए बंद हो जाता है।

ध्यान रहे कि यदि आप पासवर्ड को तीन बार से ज्यादा गलत डालते हैं तो आपका सिम कार्ड लॉक में PUK CODE मांगने लगता है जो कि आप 10 बार से ज्यादा गलत PUK CODE  गलत डालेंगे तो आपका सिम हमेशा के लिए खराब हो जाएगा।


सिम कार्ड में लॉक कैसे लगाते हैं

आप अपने सिम कार्ड में लॉक लगा सकते हैं जो कि आपकी फोन की सेटिंग में दिया होता है सिम कार्ड लॉक लगाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर लीजिए - 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है
  • सेटिंग में जाकर आपको सिम कार्ड लॉक सर्च करना है



  • अब आप अपने सिम का पीयूके कोड डालना है जो कि यदि आप कस्टम कस्टमर केयर के यहां कॉल करते हैं तो वह आपको आपका पीयू के नंबर बता देंगे
  • जब आप पीयू के नंबर हासिल कर लेते हैं तो आप पहले पीयू के नंबर डालिए फिर इसके बाद आप अपना पासवर्ड चार अंक का डालिए इसके बाद उसी पासवर्ड को दोबारा डालकर कंफर्म कर लीजिए 
  • अब आपका सिम कार्ड लॉक हो चुका है


सिम कार्ड लॉक कैसे हटा सकते हैं

अगर आप अपना सिम कार्ड लॉक कर दिए हैं और उसको फिर से हटाना चाहते हैं तो आप फिर से सेटिंग में जाकर सिम का डायलॉग सर्च करिए और फिर आप अपना पासवर्ड डालिए और सिम कार्ड लॉक को Disable दीजिए। 


सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े

यदि आपका सिम लॉक तोड़ने के लिए आपने गलत पासवर्ड को डाल दिया है तो आपका सिम ब्लॉक हो जाता है ऐसे में आपको आपकी सिम कार्ड का PUK नंबर मांगने लगता है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना सिम लॉक तोड़ सकते हैं ।

Step 1 -यदि आपके फोन में पीयू के कोड डालने के लिए कहता है तो आप एक काम कर लीजिए किसी दूसरे का फोन लीजिए और उसे फोन से कस्टमर केयर के यहां फोन करिए

Step 2 - जिस जिस कंपनी का सिम है उसे कंपनी की कस्टमर के यहां फोन करिए और अपना सिम कार्ड किला के बारे में बताइए और उनसे पुक कोड मांगें

Step 3 - कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा आप उनको सही-सही बताइए और आपको कस्टमर केयर अधिकारी आपकी सिम का पीयूके नंबर दे देगा जो की आठ अंक का होता है।

Step 4 - आप फिर से आप अपने सेटिंग में लिए और भी पहले पीयू के नंबर डालिए और इसके बाद आप कोई भी पासवर्ड डालकर कंफर्म कर लीजिए आपका सिम खुल जाएगा

Step 5 - इसके बाद आप सेटिंग में जाकर सिम कार्ड लॉक को डिसेबल कर लीजिए ।

 

PUK CODE KYA HOTA HAI ?

PUK CODE एक तरह का नंबर होता है जो सिम कार्ड की लॉक हो जाने पर उसका पासवर्ड यदि आप भूल जाते हैं तो उसको खोलने के लिए किया जाता है Puk कोड कंपनी द्वारा जारी किया जाता है जो की आठ अंक का एक नंबर रहता है इसकी मदद से आप किसी भी सिम कार्ड को भूल सकते हैं सभी कंपनियों के PUK Number अलग-अलग रहते हैं 


किसी भी कंपनी का PUK Code पता करने का तरीका 

आप उस कंपनी के कस्टमर केयर के यहाँ कॉल कर लीजिये और उनसे puk code की मांग कीजिये, या आप चाहे ऑफिसियल एप्प से भी puk code पता कर सकते है, यहाँ पर आपको सभी कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर दे रहे है -

जिओ - 198
VI ( Vodafone & Idea ) - 121, 198
Airtel - 198
BSNL - 18001801503

  •  PUK Number से सिम कार्ड को ध्यानपूर्वक लॉक तोड़े और यह देख ले की आपका सिम कही 10 बार से ज्यादा खोलने के लिए गलत पासवर्ड का प्रयोग नहीं हुआ है,