Artificial Intelligence ( Ai) क्या होता है in Hindi

Artificial Intelligence ( Ai) क्या होता है in Hindi

 Artificial Intelligence (AI) एक ऐसा मशीन या सॉफ्टवेयर है जो की आदमी के दिमाग के जैसा ही काम करता है लेकिन उस पर कण्ट्रोल आदमी का होता है और वो काम करेगा लेकिन आदमी के निर्देशानुसार, अपने मर्जी से वो काम नहीं कर सकता है, क्योकि वो मशीन है और उसमे सारी निर्देश किसी मानव के द्वारा ही डाला गया होता है। 




जबकि इसके विपरीत किसी मनुष्य में भावनाए होती है और वो अपने दिमाग से सोच सकता है, किसी कार्य को कर सकता है, खा पी सकता है, परन्तु AI में ऐसी क्रियाये स्वचालित रूप से नहीं होती है। 

किसी भी Artificial Intelligence (AI) Software को इतना विकसित किया जाता है की वो सिर्फ किसी टेक्नोलॉजी और अध्ययन हेतु कार्यो में सहायता कर सके, और मनुष्यों के जीवन को आसान कर सके, हालाँकि अब ऐसे AI बन रहे है जो सिर्फ खाना पीना और भावनाए महसूस न कर पाए लेकिन आदमियों के सारे काम कुछ समय में कर दे। ऐसे AI सॉफ्टवेयर मानवों के लिए खतरा भी है। 


History Of AI (Artificial Intelligence)

सन 1950 - एलन नाम का कंप्यूटर विज्ञानी सिर्फ इस कांसेप्ट पर AI को विकसित किया जो की इस प्रकार था, " क्या मशीन सोच सकती है ?" . तब आज तक कंप्यूटर द्वारा कई प्रकार के मशीनी भाषा में AI को विकास किया गया और आज के सबसे प्रचलित Ai में  ChatGPT है जो सभी प्रश्नों का जवाब, तुरंत देता है।  


AI कितने प्रकार के होते है ?

आज के कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के हिसाब से Ai तीन प्रकार के है 

  1. Narrow AI
  2. General AI
  3. Super or Strong AI

AI का प्रयोग कहा किया जाता है ?

Artificial Intelligence - का प्रयोग आज के समय में व्यापक तौर पर प्रयोग किया जा रहा है, इनमे जो प्रमुख है उनके सेवाए इस प्रकार है -

Voice Assistant - इसमें आप लोग गूगल में जब कोई चीज़ बोलकर सर्च करते है तो आपका वौइस् ही सहायता करता है परिणामो को दिखाने में 

Chat Bots - इस प्रकार के AI को हम लोग ठीक मनुष्यों जैसा बातचीत करने के लिए लिए प्रयोग करते है, जो बोलचाल के लिए बहुत बढ़िया है, यदि आप बोर हो रहे हो तो 

Language Translation - यदि आपको कोई भाषा समझ में नहीं आ रही है तो आप इसको कमांड देकर भाषा का अनुवाद किसी दूसरी भाषा में कर सकते है, इसका प्रत्यक्ष उदहारण Google Translate है 

Productivity - यदि आपको निबंध लिखवाना हो या कोई ईमेल लिखवाना हो, और यूनिक कंटेंट लिखवाना हो तो आप इस प्रकार के AI का प्रयोग कर कर सकते है 

Software Development - कोई सॉफ्टवेयर यदि बना रहे हो तो आप AI मदद ले सकते हो, ये आपके काम को और ज्यादा आसान कर देगा 


AI दुनिया को कैसे बदल देगी ?

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस अब के युग का मानवो द्वारा एक ऐसा पॉवर है जो लगभग हर काम को निपटा सकती है, चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो , चिकित्सा के क्षेत्र में हो, या किसी बिज़नस में मदद लेनी हो, आदि सभी कामो में मनुष्यों के अपेक्षा अधिक तेज काम करके दे देती है। 

यदि आपके मन में कोई इमेज बनाने की बात चल रही हो तो आपके निर्देशानुसार वो इमेज भी बना सकता है और तो और प्राइवेसी को बनाये रखने में अब AI बहुत कारगर है , जैसे किसी मनुष्य की पहचान करना, या उसकी आवाज पहचानना आदि। 


AI क्या जॉब्स का खात्मा कर देगी 

आज के Ai सिस्टम को देखते हुए यहाँ कहा नहीं जा सकता है की जॉब ख़त्म नहीं करेगा, लेकिन बहुत से ऐसे काम है जो AI ख़त्म नहीं कर सकेगा जैसे, Daily News Analysis, Analysts, Singing आदि बहुत से कार्य है जिनको AI कभी नहीं कर सकता है , आखिर में वो भी एक प्रकार का मनुष्यों द्वारा बनाया मशीन ही है। 

अब जो प्रकृति जन्य चीज़े है उनका स्थान ये मानवों द्वारा बनायीं गयी छोटी चीज़ नहीं ले सकती।