5G और 4G में क्या अंतर है - Difference Between 4G and 5G

5G और 4G में क्या अंतर है - Difference Between 4G and 5G

5G vs 4G Difference : एक जमाना था जब टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा क्रांति नहीं हुई थी उसे समय की फोन 1g और 2G हुआ करते थे फिर 3G आया और उसके बाद 4G आया और आज के समय में 5G टेक्नोलॉजी आ चुकी है जो की टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में बहुत ज्यादा क्रांतिकारी प्रभाव देखने को मिला है।
 




4G जेनरेशन यानी टेलीकम्युनिकेशन का 4G यानी चौथ जेनरेशन 2010 में शुरू हुआ उसे समय 4G की स्पीड 100 एमबीपीएस तक थी और इसका विकास दो चरणों में हुआ पहले था एलटी और दूसरा था वोल्ट एलटी की स्पीड थोड़ी कम थी लेकिन वोल्ट की स्पीड बहुत अधिक फास्ट थी।  

4G में हम इंटरनेट सर्फिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग और बहुत सारे इंटरनेट के जरिए काम आसानी से कर सकते थे जिसमें वीडियो कॉलिंग ऑनलाइन गेमिंग और बहुत सारी सुविधाएं तेजी से विकास करने लगी थी वह भी 4G के जमाने में। 

2010 में 4G शुरू हुआ और आज 13 साल बाद 5G भारत में अपना कदम रख चुका है और लगभग भारत की हर क्षेत्र में 5G का कवरेज मिल रहा है।  

5G और 4G के अंदर के बारे में बात करें तो 4G के मुकाबले 5G बहुत ही फास्ट है और 5G से बहुत तेज काम किया जा सकता है वह भी कम लेटेंसी में। 

4G और 5G में अंतर


लिए सबसे पहले 4G के बारे में जानते हैं 

4G Technology ( Fourth Generation )

  • 4G की शुरुआत 2010 में हुई थी। 
  • 4G की फ्रीक्वेंसी 2 से 8 गीगाहर्टज पर काम करती थी और इसका बैंडविथ 100 मेगाहर्ट्ज तक था। 
  • 4G बहुत हाई स्पीड से इंटरनेट प्रदान करता था और इसकी स्पीड लगभग 100 एमबीपीएस से 1gbps के बीच थी। 
  • 4G एलटी और वोल्ट टेक्नोलॉजी के बेस पर काम करती थी। 
  • 4G आने से मोबाइल मल्टीमीडिया के क्षेत्र में बहुत क्रांति आई और इंटीग्रेटेड वायरलेस सॉल्यूशन को बढ़ावा मिला। 
  • 4G हाई सिक्योरिटी से लैस था और किसी भी डिवाइस में ज्यादा बैटरी यूज देता था। 

5G Technology ( Fifth Generation )

  • 5G टेक्नोलॉजी लगभग 2020 में आई और 2030 तक अनुमानित चलेगी। 
  • 5G की स्पीड 1gbps से लगाए 25 जीबीएस तक है। 
  • 5G ज्यादा एरिया कवर करेगी और 5G से लगभग 30 लाख डिवाइस 1 किलोमीटर के अंदर में कनेक्ट हो सकती है जिसको बराबर सपीड मिल सकेगी। 
  •  5G जी की टेक्नोलॉजी तीन से 300 गीगाहर्टज के बीच में रहेगी। 

5G नेटवर्क के फायदे

  • 5G से आप किसी भी फाइल को बहुत फास्ट स्पीड से डाउनलोड और अपलोड कर सकेंगे
  • 5G से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को अपडेट और गाने को सुनने के लिए और नेविगेशन की क्षमता को बढ़ाने के लिए क्लाउड सिस्टम के बेस पर कम करें किया और यह प्रक्रिया बहुत तेजी से होगी
  • 5G की नेटवर्क उपयोग से देश को डिजिटाइजेशन में मदद मिलेगी और यह रोजगार की अवसर को बढ़ाएगा

5G नेटवर्क की चुनौतियां

जहां 5G बहुत तेजी से संचार क्रांति में बदलाव करेगा वही 5G नेटवर्क को लेकर बहुत सारी चुनौतियां होंगी जो निम्न है - 
  • 5G की नेटवर्क की स्पीड डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए अलग से 5G कैपेबल डिवाइस खरीदना पड़ेगा
  • 5G बहुत कम एरिया को लेकर कर करता है और 5G टावर को इंस्टॉल करने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ढेर सारी टावर को इंस्टॉल करना पड़ेगा
  • 5G को कवर करने में किसी भी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी को बहुत ही लागत की जरूरत पड़ेगी और इसके रखरखाव की ज्यादा जरूरत पड़ती है।