Pan Card Status कैसे चेक करे ?

Pan Card Status कैसे चेक करे ?

Pan Card Status Kaise Check Kare - Pan Card आज के समय में एक जरूरी सरकारी दस्तावेज है इसकी मदद से आप बहुत सारे सरकारी कार्य कर सकते है अगर आपको अपने आय को दिखाना चाह रहे है तो पैन कार्ड होना जरूरी है | 

आज के लगभग सभी बैंक में पैन कार्ड माँगा जाता है इसको जब भी ज्यादा रुपये निकालने जाते है तो आप अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होती है 

अगर आपने अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो आप उसकी बनने की इंतजार भी करते होंगे , ऐसे में आपका Pan Card Status चेक करना जरूरी बन जाता है | 

यहाँ पर आपको इस पोस्ट के जरिये पैन कार्ड स्टेटस जानने के बहुत सारे तरीके बताएँगे जिनसे की आप जान सके की आपका पैन कार्ड बना है या नहीं |

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे Simple Ways

आपका पैन कार्ड अप्लाई होने के बाद , लगभग एक महीने का समय लेता है उसको पूरा बनकर आपके पास पहुचने में ऐसे आप को ज्यादा से ज्यादा 1 महीने का टाइम लग सकता है | 

आज के टाइम जनसेवा वाले लगभग 15 दिन के अन्दर पैन कार्ड बनवाने का दावा करते है जो की अमूमन उनका काम 20 दिन के अन्दर हो भी जाता है |

1. Check PAN Card Status From UTI

आप पैन कार्ड बहुत तरीको से चेक कर सकते है इन तरीको में आप UTI से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है निचे दिए गए आसान स्टेप्स चुने -

स्टेप 1 . आप गूगल में सर्च करे UTI Pan Card Status और इंटर करे . इसके बाद पहले वाले लिंक पर क्लिक करके ओपन कर ले . जो पेज खुलेगा इस प्रकार होगा -



स्टेप 2 . इसमें आपको जो पैन कार्ड बनवाते वक़्त जो रसीद मिली होगी उसमे आपका Pan Card Application Number OR Pan Number होगा उसको आप इंटर करे , साथ ही आपको अपना जन्मतिथि भरनी होगी .

स्टेप 3 . जब आप अपनी डिटेल्स सही - सही भर ले तो आप सबमिट पे क्लिक करके Pan card Status जान सकते है |

2. Check Pan Card Status From NSDL


NSDL एक Financial Industry है जिसका फुल फॉर्म National Securities Depository Limited होता है और ये भारतीय पैसे को जमा करने का काम करती है इसका एक और अथोरिटी है वो है पैन कार्ड बनवाने का , तो आप इसके वेबसाइट से भी Pancard status Check कर सकते है .

स्टेप 1. आपको इसके लिए NSDL की वेबसाइट जाना होगा होगा जिसका लिंक यहाँ है - https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html .

स्टेप 2 . यहाँ से आपको अपने रसीद में में दिए गए Acknowledgement Number को डालना होगा और उसको फिर Account Type को चुनना होगा , जिसमे आपका पैन कार्ड नया है की संसोधित करने का . आपको वो सेलेक्ट करना है .



स्टेप 3.  बस आप फॉर्म भरिये और Submit पे क्लिक करके जान लीजिये . खुलने वाले पेज में आपका पैन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी |

Conclusion : Pan Card Status Kaise Check Kare


तो आपने जाना की पैन कार्ड की स्थिति कैसे जाने . आपको पैन कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा , जब तक आपके पास आधार कार्ड है आप एक मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते है . इसके लिए आप को हम दूसरी पोस्ट में बताएँगे की कैसे 1 मिनट पैन कार्ड बनाए .

आप हमें लिखे और फॉलो करे