Speedtest - स्पीड टेस्ट Kaise kare Mobile Phone Ki

Speedtest - स्पीड टेस्ट Kaise kare Mobile Phone Ki

 क्या आप भी चाहते है की फ़ोन में कितनी स्पीड आ रही है तो आप ऐसा Speed Test एप्प या फिर Speed Test Website से कर सकते है। 

ऐसे बहुत से web Application है जिनसे आप अपने मोबाइल फ़ोन की स्पीड चेक कर सकते है। आपके फ़ोन किस तरह की स्पीड आती है kbps Or MBps में। स्पीड टेस्ट करना क्यों जरूरी है क्योकि ऐसा कभी होता है की आपके मोबाइल में नेटवर्क ठीक है लेकिन कोई वेबसाइट नहीं खुल रही या ना ही आपके youtube पे कोई विडियो चल रहे है। ऐसे में स्पीड चेक करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

 स्पीड टेस्ट करने से पहले आइये इसके term को समझते है -

Download Speed - डाउनलोड स्पीड आपको ये बताता है कि वेबसाइट और सर्वर के बिच का कनेक्शन कितना तेज है। अगर आप का डाउनलोड स्पीड बहुत ज्यादा फ़ास्ट होती है तो आप बड़ी फाइल्स को कम से कम समय में डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही 4k streaming आसानी से कर सकते है। 

Upload Speed - अपलोड स्पीड आपको ये बताता है की सर्वर पर कितनी तेजी से डाटा का transfer हो रहा है। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग , विडियो चैट, और बड़ी फाइल्स को शेयर करते है तो आपको अधिकतम upload speed चाहिए। 

Jitter - जिटर आपको बताता है की आपका कनेक्शन कितना ख़राब या कितना अच्छा है। 

Ping -  Ping आपको डाउन लोडिंग और अपलोडिंग के बिच कनेक्शन के परफॉरमेंस को सुधारने के लिए किया जाता है। ऐसा आप अपने कनेक्शन को पिंग ऑनलाइन गेमिंग के दौरान कर सकते है। 

आपको कितना स्पीड चाहिए 

1-5 Mbps -आपको इतनी स्पीड में , Basic Web Browsing, ईमेल का भेजना और सोशल मीडिया का आराम से उपयोग कर सकते है। 

5-10 Mbps - इस स्पीड पर आप 1080pixel  पर HD video देख सकते है साथ में आप casual Gaming आसानी से कर सकते है। 

10-20 Mbps - High speed Download के लिए और Uploading Speed के लिए , जिसमे आप आसानी से photos शेयरिंग और विडियो चैट कर सकते हो। 

30+ Mbps - बहुत सारे Online High speed Par Applications par connection established करने तथा Online Gaming, OR 4K / VR streaming के लिए ऐसी स्पीड होनी चाहिए। 

नोट करने योग्य बिंदु (स्पीड टेस्ट )

Kbps - Kilobit प्रति transfer rate होता है इसका फुल फॉर्म Kilobit per second होता है। 

Mbps -  इसका फुल फॉर्म  Megabits Per Second होता है। 

Gbps - Gigabit Per Second 

Transfer Rate - इसका मतलब होता है की एक ऐसा स्टैण्डर्ड मानक जो कितने स्पीड के साथ डिवाइस में कितने स्पीड से डाटा का transfer करता है। 

SPEED TEST Kaise kare

1. सर्वप्रथम आप गूगल पर टाइप करे speed test 

2. इसके बाद आपको इसका एक ऑफिसियल स्क्रिप्ट दिख जाएगी यहाँ से RUN SPEED TEST पर क्लिक करके स्पीड तुरंत चेक कर सकते है। 



आप आप अन्य विधि से भी अपने मोबाइल की स्पीड चेक कर सकते है जिसमे कुछ मुख्य वेबसाइट है -

https://fast.com/

https://speedtest.net.in/

https://www.speedtest.net/

https://www.speakeasy.net/speedtest/

https://projectstream.google.com/speedtest

इन सब के अलावा आप एप्प भी स्पीड टेस्ट कर सकते है।