Adsense की इनकम बढ़ाने के लिए 4 बेहतरीन टिप्स

Adsense की इनकम बढ़ाने के लिए 4 बेहतरीन टिप्स

क्या आप भी अपनी adsense की इनकम बढ़ाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़िये जो आपके ब्लॉग और वेबसाइट के इनकम को निश्चित तौर पर बढ़ा देगी |



adsense अब के समय में इनकम करने का best स्रोत है |यदि आपके पास कोई वेबसाइट और ब्लॉग है तो आप इसके विज्ञापन को अपने साईट पर लगाकर कमाई कर सकते है | जब आप के ब्लॉग के पर कोइ visiter आता है और ब्लॉग पर लगे ads पर क्लिक करता है तो adsense से earning होती है |

1.  Ad Ko Properly Insert kare

 अपने ब्लॉग पर आप विज्ञापन को उचित जगह पर रखे ताकि आप के visiter use देखकर क्लिक करे और आपकी adsense income बढ़े , आप अपने ad को पेज के सबसे उपरी हिस्से पर और सबसे निचली हिस्से और पोस्ट के बिच में और sidebar में लगा सकते है |

2. Adsense Ad Ko Allow Block Karke

 आप के किस विज्ञापन पर कितना पैसा मिल रहा है मतलब एक क्लिक पर आपको कितना adsense CPC मिल रही है | आपको इस बात पर नोटिस करनी होगी जो जो ad कम CPC वाली है use आप ब्लाक कर दो | ताकि आपके वेबसाइट पर high level वाले ही विज्ञापन दिखाई दे और आपकी इनकम बढ़ जाये |

3. Ad Blocker Script Use Kijiye

 यदि आपको इनकम बढ़ानी है तो आपको ad blocker Script को प्रयोग करना होगा और इससे आपकी इनकम डबल हो जाएगी | क्योकि कोई भी visiter आएगा तो use आपका पेज तभी दिखेगा जब वो अपना ad block करने वाली script को बंद कर दे | इससे आपकी इनकम बढ़ना ही बढ़ना है |

4. Ad Code Ko Apne Website Ke Color Se Match Karwaye

आपको जब अपने वेबसाइट पर विज्ञापन लगवा दिए है तो आपको चाहिए की उस पर ज्यादा ज्यादा से क्लिक हो और आपकी इनकम में बढ़ोत्तरी हो |ऐसे में आप कोड का रंग भी अपने पेज के जैसा ही सेट कर दे और इससे भी आपके Page Ke CTR में बढ़ोत्तरी हो जाएगी |

5. Aapko Ad Text & Image Use karna hai.

 आपको चाहिए की अपना विज्ञापन वही दिखाए जो आपके वेबसाइट से मिलती जुलती हो और आपको ad में पूरी तरह से लिंक ad पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए और आपको अपने homepage पर इमेज वाला ad और पोस्ट में आप मिश्रित करके ad को लगा सकते है | वर्डप्रेस यदि आप प्रयोग करते हो तो आपके लिए और भी आसानी हो जाएगी |

6.  Post Paragraph me Ad ka dhyan rakhe 

 यदि आप पोस्ट लिख रहे है तो आप को पैराग्राफ का ध्यान रखना चाहिए और चाहिए की आप ad को सबसे उपरी हिस्से और पेज के पहले पैराग्राफ के निचे प्लेस करे | इनसे ही सबसे ज्यादा क्लिक आते है | 


Conclusion

आपको हमने बताया की आपके adsense के इनकम में कैसे बढ़ाई जाये और आप ऊपर के टिप्स को फॉलो कर के अपने adsense इनकम को बढ़ा सकते है |

यदि आप अपने ब्लॉग से चाहते हो की ढेर सारा पैसा कमाए तो आपको चाहिए आपका ब्लॉग ऐसा design हो की कोई भी visiter को पसंद आ जाये और ब्लॉग को आप seo फ्रेंडली जरूर बनाये और अपने ब्लॉग के लेआउट को ऐसा बना के रखे की आपको अपना ब्लॉग manage करने में आसानी हो |